Thursday, June 17, 2021

Breaking News: देखिए विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की नई ड्रेस कोनसी हैं?

 जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बड़ा फाइनल होने वाला है और टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम अच्छा प्रदर्शन करके यह तक आए हैं  और अब टेस्ट क्रिकेट में पहला विश्व चैंपियन बनने के लिए तैयार हैं।

आज इंडिया टीम ने अपनी नई जर्सी फाइनल के लिए तय कर दी नजर डालिए इन तस्वीरों पर।




Friday, June 11, 2021

Breaking News: इस खिलाडी को कप्तान चुना श्रीलंका टूर के लिए, पडिक्कल और सकरिया को मौका मिला...!

 धवन अब श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के नए कप्तान हैं। और यह भारतीय टीम पूरी तरह से नई प्रतिभाओं से भरी हुई है और अब श्रीलंका दौरे में अपनी प्रतिभा दिखाने और इंडिया टीम में बने रहने का अवसर का लाभ उठाने का समय आ गया है। 


इस दौरे पर टीम इंडिया में कुछ नए चेहरे शामिल किये हैं जैसे देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम और नीतीश राणा। यह सभी प्लेयर्स काफी अच्छी प्रदर्शन करने के बाद यह तक आए हैं और अपना नाम बनाने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के कोशिश करेंगे।


संभावित 11:-
शिखर धवन (कप्तान ), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेट-कीपर), संजू सेमसन (विकेट-कीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, क गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्थी, भुवनेश्वर कुमार (वाईस-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी , चेतन सक्रिय.

Thursday, June 3, 2021

Breaking News: अपने पहले ही टेस्ट मैच में 200 रन मारे इस न्यूज़ीलैंड प्लेयर ने... जानिए कौन हैं ये ?

 


न्यूज़ीलैंड ने एक टाइम पर 117-3 विकेट गवा दिए थे। फिर उसके बाद डिवॉन कॉनवे और हेनरी निकोलस ने एक अच्छी पार्टनरशिप करके अपनीओ टीम के वापसी करवाई लेकिन इंग्लैंड ने वापसी भी करली थी। 


डिवॉन कॉनवे एक तरफ खड़े रहे और अपनी टीम के लिए रन बनाते रहे और अपने पहले हैं मैच में उन्होंने इतिहास बना दिया। इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही अपनी डेब्यू मैच में 200 रन बना दिए। जो न्यूज़ीलैंड के पहले ही प्लेयर हैं। जिसने यह कारनामा किया हैं। 

डिवॉन कॉनवे ने काफी रन बनाए हैं फर्स्ट क्लास मैचेस में वो वेलिंग्टन के टीम के लिए खेलते हैं। वैसे वो साउथ अफ्रीका से हैं लेकिन न्यूज़ीलैंड के लिए खेलते हैं और अब न्यूज़ीलैंड के स्टार प्लेयर बन गए इस मैच बाद। 

Big Bash 2024-25: 2 players are almost saved from death in Big Bash League

 The match between Sydney Thunder vs Perth Scorchers are going on Perth Stadium. But on 15.2 over 2 players of Sydney Thunders accidently Hi...