Wednesday, January 20, 2021

Breaking News: SSR के बर्थडे पर कंगना के किया विश, फैंस ने कहा- शर्म नहीं आती गंध औरत?


 नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) अगर आज इस दुनिया में होते तो आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते। लेकिन निधन के बाद भी वह अपने फैंस के दिलों में एक जगमगाता सितारा बनाकर जिंदा हैं और आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर एक्टर के चाहने वालों उनके लिए 'ONE DAY FOR SSR BIRTHDAY' अभियान शुरु किया है जिसके तहत सुशांत के फैंस उनसे जुड़ी अपनी यादों को शेयर कर रहे हैं।

SSR के बर्थडे पर कंगना के किया विश
इस बीच शुरुआत से ही सुशांत के लिए आवाज उठाती आ रहीं बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (kangana ranaut) ने भी सुशांत के जन्मदिन पर कुछ ट्वीट्स किए हैं पर शायद सुशांत के फैंस को कंगना का विश करने का तरीका कुछ रास नहीं आया।


Dear Sushant, movie mafia banned you bullied you and harassed you, many times on social media you aksed for help and I regret not being there for you. I wish I didn’t assume you are strong enough to handle mafia torture on your own. I wish ... Happy Birthday dear one #SushantDay

No comments:

Post a Comment

Big Bash 2024-25: 2 players are almost saved from death in Big Bash League

 The match between Sydney Thunder vs Perth Scorchers are going on Perth Stadium. But on 15.2 over 2 players of Sydney Thunders accidently Hi...