Friday, January 8, 2021

Indian Air Force Recruitment 2021: भारतीय वायुसेना में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन


 नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना में करियर बनाने वाले युवाओं को शानदार मौका है. एयरफोर्स ने ग्रुप 'X 'और ग्रुप' Y 'ट्रेड्स में एयरमेन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन 22 जनवरी 2021 से स्वीकार किए जाएंगे. चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

IAF एयरमेन महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 22 जनवरी 2021 सुबह 10 बजे से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 07 फरवरी 2021 शाम 5 बजे तक

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि - 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021

IAF एयरमेन रिक्ति विवरण:
ग्रुप 'X' और ग्रुप 'Y 'ट्रेड्स में एयरमैन

फिजिकल एलिजिबिलिटी और उम्र सीमा:
इंडियन एयरफोर्स के इन पदों पर केवल वही कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगे, जिनकी लंबाई 152.5 सेंटीमीटर या इससे ज्यादा है. वही सीना भी 5 सेंटीमीटर तक एक्सपेंड करने वाले लोग ही फिजिकल टेस्ट में पास हो पाएंगे. उम्मीदवार का न्यूनतम वजन 55 किलोग्राम होना अनिवार्य है. इन पदों के लिए 16-01-2001 से 29-12-2004 के बीच जन्मतिथि वाले कैंडिडेट ही आवेदन कर पाएंगे.

जरूरी योग्यता:
X ग्रुप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के 12वीं में गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषयों के साथ कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य हैं. 50% अंकों के साथ 3 साल के पॉलिटेक्निक डिप्लोमा प्राप्त कर चुके छात्र भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. वहीं Y ग्रुप के लिए आवेदन करने वालों के 12वीं में अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य हैं. 2 साल के वोकेशनल कोर्स वाले छात्र भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

IAF एयरमैन भर्ती 20201 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी से 07 फरवरी 2021 तक www.airmenselection.cdac.in या www.careerindianairforce.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Breaking News : Virat Kohli Return in ODI Series..?

 Virat is Back in ODI Squad Against South Africa..!  Well you all know recently Virat Kohli is not in good touch with his batting and He ne...