Thursday, January 21, 2021

Republic Day 2021 Guest: 72वें गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी के साथ होंगी इस बार ये खास मेहमान, उत्तर प्रदेश से है गहरा नाता


 Republic Day 2021 Guest: इस साल 26 जनवरी 2021 को 20 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार कोई गेस्ट शामिल नहीं होगा। लेकिन इस बार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दिव्यांगी त्रिपाठी (Divyangi Tripathi) परेड देखेंगी। ये इस बार की मेहमान होंगी, जो पहली बार किसी पीएम के साथ 26 जनवरी पर झांकी देखेंगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस साल गणतंत्र दिवस पर गेस्ट के रुप में मुख्य अतिथि बनकर नहीं आएंगे।

उत्तर प्रदेख के गोरखपुर की रहने वाली और इस बार की सीबीएसई टॉपर रहीं दिव्यांगी त्रिपाठी (Divyangi Tripathi) को पीएम मोदी के साथ 26 जनवरी की परेड देखने का मौका मिल रहा है। दिव्‍यांगी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बायोलॉजी में पहला स्थान पाया था। बीती 13 जनवरी को सरकार की तरफ से 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाले मेहमनों को आमंत्रण भेजा था।


बता दें कि दिव्यांगी ने पिछले साल सीबीएसई की परीक्षा में 99.6 फीसदी अंक हासिल किए थे। त्रिपाठी ने सरकार के आमंत्रण पर कहा कि मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत अच्छी पहल है। समाज के सभी वर्गों के छात्रों को बिना किसी भेदभाव के चुना जाता है। आगे कहा कि मुझे इस तरह के निमंत्रण की कभी उम्मीद नहीं थी, मुझे बहुत खुशी हुई है। मुझे लगता है कि यह अन्य छात्रों को भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। दिव्यांगी ने यह भी कहा कि उनके सभी दोस्त और उनके परिवार वाले उनसे पूछ रहे थे कि जब वो उनसे मिले जाएंगी तो पीएम से क्या बात और योजनाओं के बारे में बात करेंगी। बता दें कि इंदिरा नगर शिवपुरी कॉलोनी में दिव्यांगी रहती हैं और भविष्य में वो एक डॉक्टर बनना चाहती हैं।

No comments:

Post a Comment

Breaking News : Virat Kohli Return in ODI Series..?

 Virat is Back in ODI Squad Against South Africa..!  Well you all know recently Virat Kohli is not in good touch with his batting and He ne...