Tuesday, January 5, 2021

AUS vs IND: सिडनी में टेस्ट देखने के लिए मास्क पहनना जरूरी, नियम तोड़ने पर 56000 रुपये का जुर्माना


 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहा है. इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता के हिसाब से 25 फीसद क्रिकेट फैंस को मैदान के अंदर जाने की इजाजत दी है. यानी 48000 फैंस की क्षमता वाले इस स्टेडियम में करीब 9500 दर्शक टेस्ट मैच का लुत्फ उठाने के लिए प्रवेश कर सकेंगे. हालांकि, अब सरकार की ओर से फैंस के लिए एक नया नियम भी जोड़ दिया गया है, जिसकी घोषणा न्यू साउथ वेल्स के हेल्थ मिनिस्टर ब्राड हजार्ड ने की.

हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि, ” सिडनी टेस्ट देखने वाले हर क्रिकेट फैंस को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सिर्फ कुछ खाने और पानी पीने के दौरान ही वो मास्क को उतार सकते हैं.”

मेलबर्न की घटना से सबक लेकर लिया फैसला

न्यू साउथ वेल्स की सरकार की ओर से मास्क पहनने को अनिवार्य बनाए जाने के पीछे भी एक वजह है. दरअसल, मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने गया एक क्रिकेट फैन अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि वो तब पॉजिटिव नहीं था जब वो टेस्ट मैच देखने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गया था. साफ है उसी घटना से सबक लेकर न्यू साउथ वेल्स सरकार ने मास्क को अनिवार्य बनाने का फैसला किया है.

SCG में मास्क नहीं पहनने वाले फैंस की कटेगी जेब!

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए ही एक वक्त सिडनी टेस्ट पर खतरा मंडराने लगा था. लेकिन, हालात को काबू में देख क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट सिडनी में कराने का फैसला किया. सिडनी में इंडोर पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है. नियम तोड़ने वाले पर 155 डॉलर का जुर्माना लगाने का प्रावधान है. इसके अलावा जो भी व्यक्ति सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के अंदर या उसके आसपास बिना मास्क के दिखा तो उस पर 1000 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 56000 रुपये का जुर्माना लगा सकती है.

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सिडनी के आसापास से, जहां कोरोना का खतरा अधिक है, वहां से भी लोगों को मैदान पर आने से बैन कर दिया गया है. इसके अलावा रूरल जगहों से आने वाले लोगों के भी स्टेडियम में प्रवेश पर मनाही है.

No comments:

Post a Comment

Breaking News : Virat Kohli Return in ODI Series..?

 Virat is Back in ODI Squad Against South Africa..!  Well you all know recently Virat Kohli is not in good touch with his batting and He ne...